परिवर्तन का दूसरा नाम निषादो के कांशीराम डा. संजय कुमार निषाद

जो साथी पॉलीटिकल एजुकेटर (राजनैतिक शिक्षक) बनना चाहते है नाम मोबाइल नंबर जिला विधानसभा लिखें आगामी 31अगस्त 2020 के शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम में साथियों सहित जरूर आएं।”परिवर्तन का दूसरा नाम निषादो के कांशीराम डा. संजय कुमार निषाद” वोट भी नोट भी!ऐ नौजवान साथियों ये मत भूलो! समाजिक परिवर्तन मतलब किचड. मे कमल उगाने जैसा है, दूसरे शब्दो मे कहे तो रेगिस्तान मे घास उगाने जैसा, काँटो मे फूल खिलने जैसा, एक बहुत ही मुश्किलों भरा सफर है। किन्तु असंभव नहीं। मैं इस युग को बहुत ही सौभाग्यशाली या भाग्यशाली मानता हूँ कि इस युग मे मेरा जन्म हुआ। जिस प्रकार एक चमार भाई अपने आप को उस समय गौरवान्वित हुए थे जिस समय मान्यवर कांशीराम जी ने जंग छेड़ा था। मान्यवर काशीराम जी ने अपने ब्यान मे लिखा है – “मुझे तो अपने पढ़े लिखे लोगों ने धोखा दिया।” मान्यवर काशीराम जी के ऊपर भी इतने दोषारोपड़ हुए थे। किन्तु उन्होंने हार नही मानी। अपना पूरा जीवन समाज के लिए समर्पित कर दिया। उनके जहन मे अब्राहम लिंकन की एक बात थी जो लोगों को बताया करते थे। कोई भी जंग मनोबल से जीता जाता है। अर्थात् यदि आप के अंदर भावना ही नही रहेगी की मैं राजा बनू या रानी, इंजीनियर बनू की डाक्टर तो क्या आप कभी बन पायेगें? नौजवान साथियों, बहुत ही कठिन सफर है-“मान लो तो हार है, ठान लो तो जीत है।” आज ठानने की जरूरत है। क्योंकि कठिनाइयों से भरे इस रास्ते मे घर-घर नेता है। समाज के दुश्मनों ने इन घर-घर नेताओं को अपना मानसिक गुलाम बना रखा है। शायद ये भूल गये किसी भी विभाग मे निर्णय लेने के लिए उस विभाग का तजूरबा होना आवश्यक है। दोषारोपड़ करना तो आसान है किन्तु उस रास्ते पर चलना बहुत ही कठिन। तो जाहिर है जो रास्ते मे ठोकर खाते हुए कामयाबी की ओर चलेगा उसे ही दोषारोपड़ भी झेलना पड़ेगा। अक्सर दोषारोपड़ करने वाले व्यक्ति सफर को आसान समझ बैठते है। जो कभी इन रास्तो पर चले ही ना होते है। तो भला ठोकर कैसे खा सकते है।अपने मान सम्मान स्वाभिमान के लिए अपने अगुवा की सुरक्षा करो! भविष्य गलती ना हो इसकी गारंटी वही ले सकता है जिसे भविष्य में कुछ काम नहीं करना है।जय निषाद राज! ये मत भूलो ये देश हमारा है, हमे हमारा देश चाहिए शासन सत्ता चाहिए। निषाद पार्टी जिंदाबाद!राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद जिंदाबाद!आपका डा0 संजय कुमार निषादमोबाइल नंबर 9415261898