समाचार

जग जिस जिस पर हंसा , उसी ने जंग लड़कर इतिहास लिखा- ✍️ ई सरवन निषाद प्रदेश प्रभारी, निषाद पार्टी

राजनीति में क्रिकेट का वर्ल्ड कप है सत्ता । सभी पार्टियाँ (क्रिकेट टीम ) सत्ता ( वर्ल्ड कप ) के लिए संधर्ष करती है इतिहास संधर्ष करने वालों का लिखा जाता है , मैच में खेलने वाले कप्तान व खिलाड़ी ( नेतृत्वकर्ता व कार्यकर्ता ) ही इतिहास रचते है दर्शक नही हैं बाहरी दर्शक तो समालोचना व अलोचना करते हैं बाद में विजेता बनते ही सबकी लय एक साथ सराहनीय हो जाती है । सबकी निगाहें कप्तान की कप्तानी पर होती है टास जीत कर कब बैटिंग करनी है कब फिल्डिंग करनी है यदि टास हार गये तो भी मैच कैसे जीतनी ये कप्तान के कप्तानी पर होती है मैदान के बाहर तो दर्शक नुक़्स निकालते हुए आलोचना करते हैं परंतु कप्तान रणनीति के अनुसार अपने अनुभव पर संधर्ष करते हुए मैच को जीतने की कोशिश करता है नाकि दर्शकों के अनुसार । बहुत से खिलाड़ी मैच में आउट हो जाते है कई तो कैच छोड़ देते है कई मैच फिंक्सिंग में निकल जाते है फिर भी कप्तान लक्ष्य को देखते हुए आगे बढ़ने का प्रयास करता है ।

  राजनीतिक सत्ता के लिए भी कई टीम संधर्ष कर रही है जिनमें सपा बसपा भाजपा कांग्रेस सहित कई पार्टियों में निषाद पार्टी भी सामिल है जिसके कप्तान महामना मा. डा संजय कुमार निषाद जी है राजनित के जगत में मछुआ समुदाय का गौरव तब बढ़ा जब निषाद पार्टी ने राजनीति के अखाड़े में कदम रखा । पहले लोग नई टीम मान कर हंसते थे नई टीम है क्या टिकेगी दिग्गजों के सामने किन्तु निषाद पार्टी ने जब 2017 विधानसभा चुनाव में विजय का खाता जैसे ही खोला सभी पार्टियों के होश उड़ गये । 2017 से रणनीति से विजय को 2019 तक क़ायम रखा तो सभी दिग्गज पार्टियों के होश उड़े हुए है । आप मैदान में बने रहो ये मायने रखता है दर्शकों का काम है बाहर से समालोचना व आलोचना करना । इस बार मौक़ा है वर्ल्ड कप को हासिल करने का , इतिहास रचने का ,2022 में निषादराज लाने का । आप अपने कप्तान पर भरोसा रखें। जय निषादराज ! निषाद पार्टी ज़िंदाबाद ! महामना मा. डा संजय निषाद ज़िंदाबाद 
Show More

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close