“पॉलिटिकल गॉडफादर ऑफ फिशरमैन” की उपाधि पाने के बाद पहली बार देवरिया पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संजय निषाद

“पॉलिटिकल गॉडफादर ऑफ फिशरमैन” की उपाधि पाने के बाद निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संजय निषाद पहली बार देवरिया पहुंचे हैं। जिले की जनता जनार्दन के साथ-साथ तमाम कार्यकर्ता भारी संख्या पहुंच कर उनका स्वागत किया। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संजय निषाद ने अभिवादन स्वीकारते हुए जनता को संबोधित करते हुए कहा कि “हमें अपने समाज को खुद ही सही करना होगा। विरोधी लोग हमें गुमाह करके चुनाव के वक्त मुर्गा, दारु का लालच देकर हमारा वोट लेकर हमें ही बैकफुट पर ढकेल देते हैं। अब हमें “पावर” में आना ही होगा, क्योंकि जबतक पावर नहीं तबतक पैसा नहींं, इसलिए हमारे विकास के लिए हमें पावर में आना होगा। मैं नेता नहीं आप सबका बेटा हुं, मैं वोट नहीं मांगने आया हुं। मैं आपका अधिकार दिलाने आया हुं, आपके अधिकारों की लड़ाई लड़ने आया हुं।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष को दी श्रद्धांजली
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संजय निषाद ने देवरिया पहुंचते ही निषाद पार्टी के मदर पार्ट राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ राम संभार निषाद जी के निधन पर गहरा शोक जताया। मौके पर डा. संजय निषाद ने कार्यकर्ताओं और जनता के साथ दो मिनट का मौन रखा और उनकी आत्मा को शांति मिले इसके लिए भगवान से प्रार्थना की।इस दौरान उन्होनें कहा कि निषाद पार्टी और कार्यकर्ता उनके परिवार के साथ खड़ा है।