उत्तर प्रदेश
#प्राचीन_स्थल_श्रृंगवेरपुर_धाम

आज निषाद पार्टी सुप्रीमो पॉलिटिकल गॉडफादर महामना मा डॉ संजय कुमार निषाद जी के निर्देशानुसार अपने कुछ साथियों के साथ भगवान महाराजा गुह्यराज निषाद जी के किले पर पहुंचकर 17 अप्रैल को होने वाले निषादराज पंचमी के स्थल का जायजा लिया और वीडियो कॉलिंग के माध्यम से महामना जी से बात हुई कि कैसे इस बार के कार्यक्रम को और भव्य बनाया जाएगा इस पर महामना जी ने कुछ टिप्स दिए और उन्होंने कहा मैं खुद जल्द ही पहुंचकर के कार्यक्रम स्थल का जायजा लूंगा और इस बार की निषादराज जयंती सत्ता प्राप्ति के पहले की अंतिम जयंती होगी इसके बाद जब हम लोग आएंगे तो निषाद राज के वंशजों के हाथ में उत्तर प्रदेश के सत्ता की चाबी होगी।