उत्तर प्रदेश

आने वाली पीढ़ी के बेहतर भविष्य के लिए सदस्या लें और सहयोगी बनें और बनाएं।

साथियों, निषाद पार्टी का ऐप https://play.google.com/store/apps/details… आ गया है पहले खुद डाउनलोड करें और अधिक से अधिक शेयर करें। साथियों से लोड कराएं। आने वाली पीढ़ी के बेहतर भविष्य के लिए सदस्या लें और सहयोगी बनें और बनाएं। फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर डॉक्टर संजय निषाद का सभी भाषण आप सुनें और सुनाएं तथा निषाद पार्टी न्यूज़ को भी पढ़े। विस्तृत जानकारी हेतु
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय कुमार निषाद पॉलिटिकल गॉडफादर ऑफ फिशरमैन
9415261898 पर बात करें और पोस्ट का पूरा लेख पढ़ें और लोगों को पढ़ाएं, संघर्ष का साथी बनें।
साथियों,
कभी महाराजा गुह्यराज निषाद के किले पर मछुआरों की मां के कोख से मालिक और राजा पैदा होते थे। आज भीखारी, लाचार, बेबस, गरीब, बेरोजगार पैदा हो रहे है। कभी चमार भाइयों की मां की कोख से 1992 से पहले हरवाह पैदा होते थे आज बहुजन समाज पार्टी की नेता कुमारी बहन मायावती, नीला झंडा, नीली टोपी, जय भीम का नारा की देन है कि अब कोख से अधिकारी और हाकिम पैदा हो रहे हैं। कभी यादव भाइयों की मां के कोख से चरवाहा पैदा होते थे आज समाजवादी पार्टी की नेता मुलायम सिंह यादव की देन है उनकी मां के कोख से आज एसडीएम, डीएम, मंत्री, मुख्यमंत्री पैदा हो रहे।
निषाद पार्टी और नेता डा. संजय कुमार निषाद, मैरून रंग की टोपी, मैरून झंडा, जय निषाद राज का नारा की सोच है कि 18% आवादी वाले पुनः मछुआरों के मां की कोख से मालिक और राजा, अधिकारी, कर्मचारी, मंत्री, मुख्यमंत्री पैदा हों।
आप निषाद पार्टी का साथ दें लक्ष्य निर्धारित है 2022 के बाद मछुआरों की मां की कोख से पुनः राजा पैदा होंगे।
आने वाली पीढ़ी के बेहतर भविष्य के लिए सहयोगी बनें State Bank of India, Gorakhapur, Branch Asuran Chouk,
Nirbal Indian Shoshit Hamara Am Dal
Account no. 3728 3832421
IFC code SBIN0015503
और पूरा अवश्य पढ़ें जानकारी के साथ सभी साथियों से अपील है कि निषाद पार्टी की सदस्यता ग्रहण करें और हस्ताक्षर अभियान चलाकर आरक्षण के समर्थन में करोड़ों लोगों का सहमति पत्र प्रधानमंत्री को जल्द सौंपे जाने के अभियान में शामिल हो।
मछुआ संवैधानिक एस.सी. आरक्षण मझवार, गोड़, तुरैहा आदि का अनुसूचित जाति का आरक्षण प्रमाण पत्र जारी कराने हेतु निषाद पार्टी के सक्रिय एवं समर्पित कार्यकर्ताओं समर्थकों की जिला.. विधानसभा.. मोबाइल नंबर.. सहित एक करोड़ हस्ताक्षरयुक्त सूची चाहिए। जिसे ट्रकों में भरकर दो माह बाद सरकार के समक्ष विशाल आरक्षण आन्दोलन में सौपा जाएगा

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close