निषाद पार्टी सुप्रीमो ने विधानसभा चुनावों और पंचायत चुनाव में निर्वाचित प्रत्याशियों को दी शुभकामनाएं

बंगाल, तमिलनाडु सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश में हुए पंचायत चुनावों के नतीजे आने के बाद उत्तर प्रदेश में सबसे तेज जनाधार बढ़ाने वाली पार्टी निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) ने दिनांक 03 मई दिन सोमवार को कोर कमेटी की वर्चुअल बैठक की है। बैठक में पार्टी की आगामी रणनीति और पंचायत चुनावों में मिली सफलता को लेकर चर्चा हुई।
इससे पहले रविवार शाम को निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संजय कुमार निषाद ने अपने सोशल मीडिया के फेसबुक अकाउंट से लाइव आकर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तमिलनाडु में डीएमके के अध्यक्ष एम. के स्टालिन को जीत की बधाई देते हुए कहा कि यह जीत जनता विकास और समाज की जीत है। डा. निषाद ने राष्ट्रीय पार्टियों को नसीहत देते हुए कहा कि क्षेत्रीय पार्टियों की जनाधार को कमतर आंकना उनकी सबसे बड़ी भूल है और इससे आगे सीख लेने की जरुरत है। असम की जीत भी हेमंत विस्वा शर्मा की जीत है। उत्तर प्रदेश में हुए पंचायत चुनावों में भी यह सिद्ध हो गया है कि भारतीय राजनीति में क्षेत्रीय पार्टियों का दबदबा बरकरार है आनेवाले विधानसभा चुनावों में भी क्षेत्रीय पार्टियों का दबदवा देखने को मिलेगा।
निषाद पार्टी की तरफ से ममता बनर्जी, एम. के स्टालिन, हेमंत विस्वा शर्मा और पी. विजयन को जीत की शुभकामनाएं। आशा है ये सभी अपने क्षेत्र में की जनता के लिए विकास के नए आयाम स्थापित करेंगे और देश प्रदेश में फैली इस महामारी से जल्द से जल्द निजात दिलाएंगे।