उत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशसंदेशसमाचार
“निषाद समाज जन जागरण अभियान” का भव्य आयोजन किया जा रहा है।

स्थान: विकासखण्ड कंदौर, मगरौरा सभागार, प्रतापगढ़
लोकसभा- अमेठी, प्रतापगढ़
दिनांक: 30 सितम्बर 2025
“समाज संगठित होगा, तभी दुनिया झुकेगी” इस प्रेरक ध्येयवाक्य के साथ निषाद समाज को एकता, सम्मान और अधिकारों की दिशा में जागरूक करने हेतु निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय डॉक्टर संजय निषाद जी के नेतृत्व में “निषाद समाज जन जागरण अभियान” का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
आपसे विनम्र अनुरोध है कि इस ऐतिहासिक अवसर पर अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कर समाज जागरण के इस संकल्प में सहभागी बनें।
आपकी उपस्थिति समाज के उत्थान का संबल बनेगी।
#DrSanjayNishad #निषाद_समाज #जन_जागरण_अभियान #NishadParty