प्रयागराज की पावन धरती पर स्थित श्रृंगवेरपुर धाम में भगवान गुह्य राज के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना करने जाते निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं संग भक्तगण

जबसे निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद ने भगवान गुह्या राज के जीवन चरित्र के विषय में लोगों को घूम घूम कर जानकारी दिलाने का काम शुरू करवाया है, तब से निषाद समुदाय सहित अन्य लोगों में भगवान गुहा राज के विषय में जानने और उनके किले को देखने के प्रति एक लालसा जागृत हो गई है । कौशांबी के नागरिकों ने तो निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं संग ट्रकों और ट्रेनों में भरकर निषादराज भगवान गुहार आज के श्रृंगवेरपुर में दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना करने के लिए प्रस्थान कर चुके हैं । लोगों में भगवान महाराज के किले, उनकी जीवन से जुड़ी चीजों को देखने की एक ललक जाग गई है । उनकी इस तृप्ता को शांत करने के लिए निषाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी श्रवण निषाद के सहयोग से बजरंगी लाल निषाद, राजकुमार निषाद, भंवर निषाद, पिंटू निषाद, बिहारी लाल निषाद समेत अनेक निषाद पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया और एक गाइड की तरह उन्हें श्रृंगवेरपुर धाम की ओर ले गए ।
