डॉ संजय निषाद भारतीय राजनीति में आधुनिक युग के चाणक्य है – रविंद्रमणी

दिपक निषाद
गोरखपुर , 1 April 2020
लोकतंत्र में वोट के महत्व को देखते हुए भारतीय राजनीति में मछुआ समुदाय सबसे अहम माना जाता है लेकिन जब राजनीति या राजनीतिक समझ की बात हो तो कहीं ना कहीं यह समुदाय शून्य समझा जाता था और ऐसे में कभी न हार मानने का जज्बा रखने वाले माननीय डॉ संजय निषाद के रूप में एक ऐसे नेता का उदय हुआ जिन्होंने आज उसी मछुआ समुदाय को भारतीय राजनीति की धुरी बना दिए।
जिस समाज के माथे पर कलंक रूपी पियाऊ और बिकाऊ का लेबल लगा हुआ था आज उसी समाज का नेतृत्व करते हुए माननीय डॉ संजय कुमार निषाद जी ने टिकाऊ बना दिया और यह बता दिया अभी यह मछुआ समुदाय बहुत बड़ा परिवर्तन करने जा रहा है होशियार हो जाओ।
प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र मणी निषाद का कहना है –
ना मै बीते हुए कल पर अफसोस करता हूं,
और ना मै आने वाले कल से खौफ खाता हूं!!
मुझे अपने महामना पे यकीन है।