समाचार
श्रृंगवेरपुर से चांदी के कलश में अयोध्या जाएगा गंगाजल

अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास के लिए श्रृंगवेरपुर से चांदी के कलश में गंगाजल और कुश के टोकरे में पवित्र मिट्टी ले जाए जाएगी |इसे प्रभु श्रीराम के परम सखा श्रृंगवेरपुर के महाराजा गुह्यराज निषाद के वंशज लेकर जाएंगे| निषाद राज के वंशज डॉक्टर बीके निषाद एवं उनका संपूर्ण कूल राम के प्रति आस्था से अभिभूत है| रामसखा के वंशजों को भी शिलान्यास समारोह में आमंत्रित किया गया है कार्यक्रम में निषाद राज के वंशज के 5 सदस्यों का दल शामिल होगा ,जय निषाद राज साथियों |
Nishad Party jindabad Dr. Sanjay Kumar Nishad Jindabad