कोरोना से जंग के लिए केंद्र सरकार ने पंचायतों
कोरोना से जंग के लिए केंद्र सरकार ने पंचायतों के लिए अपना खजाना तो खोल दिया है। इसमें प्रदेश के हिस्से में 1442 करोड़ रुपये आए हैं। अभी तक न तो निर्वाचित प्रधानों का शपथ ही हो पाया है और नहीं ही ग्राम पंचायतों में सदस्यों का गठन नहीं हो पाया हैं। इधर कोरोना महामारी गांवों में कहर बरसा रही है। आए दिन ग्रामीण क्षेत्र में लोग महामारी से काल-कवलित हो रहे हैं। ऐसे में बड़ा सवाल है कि आखिर ग्राम पंचायतों के खाते में पड़ी करोड़ों की धनराशि का उपयोग कब होगा।
सरकार कह रही हम ट्रेस टेस्ट ट्रीट का फॉर्मूला चला रहे लेकिन ये धरातल पर कब आएगा…
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन की ओर से गांव-गांव सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया चलाने का दावा किया जा रहा है. इस बारे में आदेश भी जारी किए गए हैं, लेकिन असल में सैनिटाजेशन की प्रक्रिया में गड़बड़ी देखने को मिल रही हैं. तमाम लोग शिकायत कर रहे हैं कि उनके गांव में सैनिटाइजेशन नहीं हुआ है.
सेनिटाइजेशन सिर्फ कागजों में हो रहे गांव में अब तक सैनिटाइजेशन नहीं किया गया. छोटे-छोटे बच्चे बाहर खेलने जाते हैं तो मां बाप के मन में डर बना रहता है. हम हर रोज टीवी पर और अखबारों में सैनिटाइजेशन की खबरें तो देख रहे हैं लेकिन गांव में अब तक सैनिटाइजेशन के लिए कोई भी नहीं आया है.
जब से महामारी की शुरुआत हुई है तब से लेकर अब तक गांव में एक बार भी सैनिटाइजेशन नहीं हुआ है. गांव के लोग अधिकारियों से शिकायत भी करते हैं, लेकिन अधिकारियों ने बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते ….अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे …
निषाद पार्टी चाहती है ऐसे अधिकारियों को तुरंत हटाया जाए नहीं तो ये हमारे बीच से बीमारी नहीं हटने देंगे…
ये सरकार की छवि तो खराब कर ही रहे साथ ही जनता की संवेदनाओं के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं।
अगर कोई सरकार जनता को उचित स्वास्थ्य का प्रबंध नहीं सकती तो फिर जनता को सोचने पर मजबूर होना पड़ेगा…
शासन प्रशासन ये न भूले की जनता कुछ नहीं समझती जनता सब जानती और 2022 में इसका जवाब भी देगी।
जहां जनता अपनों को खो कर रो रही है…..
ऑक्सीजन, दवा बेड के लिए रो रही है
वहां प्रधानमंत्री का रोना कितना सही है….
अब ये जनता खुद की निर्णय लेगी…
क्योंकि जनता भी जानती है
उत्तर प्रदेश का उत्तम विकल्प
#निषाद_पार्टी
#मिशन_22
*7 जून को मनेगा मछुआ एससी आरक्षण संघर्ष दिवस*
*फिर सुलगेगी आरक्षण की आग*
*घिरेगी भाजपा सरकार*
*रोड पर आएंगे निषाद पार्टी के कार्यकर्ता*
#जय_निषादराज #मिशन2022
#निषाद_पार्टी_जिंदाबाद
#महामना_मा_डॉक्टर_संजय_कुमार_निषाद_जिंदाबाद
#7juneMachhuaArakshanDiwas #MachhuaArakshan #7JuneGhiregiBJP
#ArakshanForMachhua
*निषाद पार्टी का ऐप* https://play.google.com/store/apps/details?id=com.sanjay.nishad.party आ गया है पहले खुद डाउनलोड करें और अधिक से अधिक शेयर करें। साथियों से लोड कराएं। आने वाली पीढ़ी के बेहतर भविष्य के लिए सदस्या लें और सहयोगी बनें और बनाएं। फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर डॉक्टर संजय निषाद का सभी भाषण आप सुनें और सुनाएं तथा निषाद पार्टी न्यूज़ को भी पढ़े। विस्तृत जानकारी हेतु
*राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय कुमार निषाद पॉलिटिकल गॉडफादर ऑफ फिशरमैन*
9415261898 पर बात करें और पोस्ट का पूरा लेख पढ़ें और लोगों को पढ़ाएं, संघर्ष का साथी बनें।
मिशन 2022 जीत की आईटी टीम का गठन जिला, ब्लॉक स्तर पर हो रहा है आप अपना
नाम..
जिला..
विधानसभा..
ब्लॉक…
पद…
अवश्य लिखें जिससे आप को जिम्मेदारी सौंपा जा सके।
साथियों,
कभी महाराजा गुह्यराज निषाद के किले पर मछुआरों की मां के कोख से मालिक और राजा पैदा होते थे। आज भीखारी, लाचार, बेबस, गरीब, बेरोजगार पैदा हो रहे है। जब तक चमार भाई सामाजिक राजनीतिक रूप से अलग-अलग थे तब चमार भाइयों की मां की कोख से 1992 से पहले हरवाह पैदा होते थे आज बहुजन समाज पार्टी नेता कुमारी बहन मायावती, नीला झंडा, नीली टोपी, जय भीम का नारा की देन है कि अब कोख से अधिकारी और हाकिम पैदा हो रहे हैं। कभी यादव भाइयों की मां के कोख से चरवाहा पैदा होते थे आज समाजवादी पार्टी की नेता मुलायम सिंह यादव की देन है उनकी मां के कोख से आज एसडीएम, डीएम, मंत्री, मुख्यमंत्री पैदा हो रहे।
निषाद पार्टी और नेता डा. संजय कुमार निषाद, मैरून रंग की टोपी, मैरून झंडा, जय निषाद राज का नारा की सोच है कि 18% आवादी वाले पुनः मछुआरों के मां की कोख से मालिक और राजा, अधिकारी, कर्मचारी, मंत्री, मुख्यमंत्री पैदा हों।
आप निषाद पार्टी का साथ दें लक्ष्य निर्धारित है 2022 के बाद मछुआरों की मां की कोख से पुनः राजा पैदा होंगे।