कल दिनाक 19.03.2021 को निषाद पार्टी के बैनर तले पूरे प्रदेश मे थाली और ताली बजाकर सरकार को उनका वादा दिलाते हुये | इस कार्यक्रम का सुभारंभ निषाद पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय गोरखपुर से किया गया |यदि इसके बाद भी सरकार की नींद नहीं खुलती है और निषदों का आरक्षण नहीं मिलता है तो 2022 मे इन्हे निषाद समाज करारा जबाब देगा |