कानपुर में हुए हृदय विदारक दुर्घटना में दिवंगत हुए समाज के 26 मृतक परिवारों से आज मिलेंगे मा. मंत्री डॉ संजय निषाद

उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में श्रद्धालुओं से भरी हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली (Tractor Trolley) पलट जाने से बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ. इस हादसे में अब तक 26 लोगों की मौत हो गई. कानपुर में हुए इस हृदय विदारक दुर्घटना में दिवंगत हुए समाज के 26 मृतक परिवारों से आज मिलेंगे मा. मंत्री डॉ संजय निषाद और पीड़ित परिवारों को सरकार की तरफ से हर संभव सहायता दिलाएंगे ।
इस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सहित उत्तर प्रदेश को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शोक जताया है. पीए मोदी ने कानपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की.
वहीं इस हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा- ” जनपद कानपुर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत हृदय विदारक है. जिलाधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर युद्ध स्तर पर राहत व बचाव कार्य संचालित करने तथा घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है.” सीएम योगी ने लिखा- ” इस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा मृतकों के परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ”
बसपा सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने इस हादसे को लेकर ट्वीट कर लिखा- ” यूपी में फतेहपुर चन्द्रिका देवी मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली के कानपुर में पलट कर तालाब में गिर जाने से 23 लोगों की मौत व अन्य कई लोगों के घायल होने की खबर अति-दुःखद. पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. सरकार उन सभी की यथाशीघ्र समुचित मदद करे.”
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर लिखा- यूपी में लगातार ट्रैक्टर ट्रॉली से परिवहन चालू है और परिवहन विभाग बेखबर है तथा लगातार मासूमों की जानें जा रहीं. बीजेपी सरकार संज्ञान लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए. मृतकों के प्रति शोक संवेदना. सरकार प्रत्येक मृतक परिजनों को 50 लाख और घायलों को 5 लाख का मुआवजा दे तथा घायलों का इलाज हो!
यूपी के डिप्ट सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा- कानपुर नगर जनपद में भक्तों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से बड़ा सड़क हादसा होने का समाचार सुनकर मन बहुत व्यथित है,राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चलाने के आदेश दिये गये हैं,भगवान पुण्यात्माओं को चरणों में स्थान एवं परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें!. इसके साथ ही डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने ट्वीट कर लिखा- कानपुर में भीषड़ सड़क दुर्घटना में कई श्रद्धालुओं की मृत्यु से अत्यंत दुःखी व स्तब्ध हूँ. पीड़ित परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं है. ईश्वर पुण्यात्माओं को श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. यूपी सरकार द्वारा पीड़ितों की हर संभव की जा रही है.