समाचार
निषाद राज का समय आ रहा है:-सरवन निषाद

निषाद राज का समय आ रहा है:-सरवन निषाद
जिला सोनभद्र में निषाद पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिस के मुख्य अतिथि निषाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी सरवन निषाद रहे। अपने बीच अपने युवा नेता को पाकर निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ गई। उन्होंने सरवन निषाद को फूल मालाओं से लाद दिया । सरवन निषाद ने अपने संबोधन में कहा कि वह दिन दूर नहीं जब जल्द ही निषाद राज स्थापित होगा । जिस तरीके से आप लोग निषाद पार्टी को आगे बढ़ाने पर लगे हुए हैं ,उसे देखते हुए लगता है कि जल्द ही हम भारत की बड़ी पार्टियों में शुमार हो जाएंगे ।
