समाचार

REACH THE VOTER TEACH THE VOTER

साथियों सही बात तो यह है कि इंग्लैंड के प्रधानमंत्री चर्चिल के अनुसार लोकतंत्र में जहाँ ओट से राजनैतिक पावर मिलते है। जिसका दल उसका बल और उसके सभी समस्याओं का हल होता है। सभी समस्याओं का हल और पावर वोटर के पास है इसलिए निषाद पार्टी का कार्यक्रम Reach the Voter(वोटर के पास जानकारी लेकर जाना है) Teach the Voter (राजनैतिक ज्ञान और पार्टी, नेता, नारा, झण्डा, चुनाव चिन्ह रूपी हथियार ) caste the voter (निषाद पार्टी एक राजनैतिक दल है निर्बलों के समस्याओं का इसी से हल है बताना है) सभी के सहयोग की अपेक्षा है।
वही सामाजिक संगठन एक मिठा जहर है समाज के लिए जिस समाज के लिए बनाया जाता हैं। सभी समाजिक संगठन सभी पार्टीयों के पक्ष में वोट डलवा कर सरकार बनाकर देख चुके है कुछ बाकी नहीं है।
सामाजिक संगठनों ने राजनीति करनी नही चाहिए अगर करनी है तो राजनीतिक पार्टी का ठप्पा लगाकर करो जिससे समाज के भोले भाले भृमित न हो।
समाजिक संगठनों की आड़ में की जाने बाली अघोषित राजनीति से समाज की राजनीतिक शक्ति खत्म होती है क्योंकि उनसे जुड़े कार्यकर्ताओ की नेतृत्व क्षमता संघटन के कार्यो में लग जाती है तो वो राजनीति कैसे कर पाएंगे?
कार्यकर्ता व समाज दोनों ही दिग्भ्रमित रहते है और चुनाव के समय निश्चित सोच न होने के कारण अपना अमूल्य वोट इधर उधर बर्बाद कर देते है। कार्यकर्ता भी नेतृत्व नही कर पाते।
इसलिए जिन भाईयों में नेतृत्व क्षमता व इच्छाशक्ति है उनको सीधे राजनीति से जुड़ना चाहिए और समाज को सही दिशा में निषाद पार्टी को वोट देने की प्रेरणा देना चाहिए।
इससे नेतृत्व भी पनपेगा और समाज की राजनीतिक शक्ति भी निर्माण होगी।
जय निषाद राज।।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close