साथियों, जिम्मेदार, उत्तरदायी, कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ताओं से अपील

Written by:
The Prime Minister of the United Kingdom of Great Britain and Northern Ireland, Nobel Prize in Literature Sir Winston Leonard Spencer Churchill (1940–1945)-
● Political power is stronger than the God power in the Democracy. (पॉलीटिकल पावर ईज स्ट्रांग देन द गाॅड पावर इन द डेमोक्रेसी) मतलब लोकतंत्र में राजनीतिक शक्ति, ईश्वरीय शक्ति से ज्यादा शक्तिशाली होता है।
● Social organization is like the sweet poison in the Democracy without Political party. (सोशल ऑर्गेनाइजेशन ईज लाइक द स्वीट प्वाइजन इन द डेमोक्रेसी विदआउट पॉलीटिकल पार्टी) यानि लोकतंत्र में बिना राजनीतिक दल के सामाजिक संगठन एक मीठा जहर है उस समाज के लिए समाज ने सामाजिक संगठन बनाया है।
● Every problems solve by the caderize Political party in the Democracy with caderiz Social organization. (एवरी प्रॉब्लम साल्व वाइ द कैडराइज पोलिटिकल पार्टी इन द डेमोक्रेसी विद कैडराइज सोशल ऑर्गेनाइजेशन) यानी सभी समस्याओं का समाधान लोकतंत्र में कैडराइज राजनैतिक दल से ही संभव है लेकिन कैडराइज सामाजिक संगठन के साथ हों तब।
● The real God is Voter in the Democracy (द रियल गाॅड ईज ओटर इन द डेमोक्रेसी) मतलब लोकतंत्र में मतदाता ही असली भगवान होता है।
● But voter is the Hystorically, Politically, Socially, Educationally, Economically, Religiously unconscious about the Democracy and politics (बट ओटर इज द हिस्ट्रीकली, पॉलिटिकली, सोशलिस्टली, एजुकेशनली, इकनॉमिकली, रिलीजसली अनकॉन्शियस एबाउट द डेमोक्रेसी एण्ड पॉलीटिक्स) मतलब लोकतंत्र और राजनीति के बारे में मतदाता ऐतिहासिक, राजनैतिक, सामाजिक, शैक्षिक, आर्थिक और धार्मिक रूप से बेहोश है।कर्तव्यनिष्ठ निषाद पार्टी के कैडराइज कार्यकर्ताओं के कार्यक्रम
● Nishad Party Caders (with the full knowledge) is reach th voters (निषाद पार्टी कैडरस विद फुल नालेज इज रिच द ओटरस) कार्यकर्ताओं को पूर्ण ज्ञान के साथ मतदाताओं के पास जाना है)
● Nishad Party Caderize cader is treat the voters ( निषाद पार्टी कैडराइज कैडरस ट्रीट द ओटर) निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं का कार्य कार्यक्रम में क्षेत्रीय भषाओं में भाषण से ऐतिहासिक, राजनैतिक, सामाजिक, शैक्षिक, आर्थिक और धार्मिक ज्ञानवर्धक जानकारी दे जागृत कर मतदाताओं को होश में लाना है)
● Nishad Party Caderize cader is teach the voters (निषाद पार्टी कैडराइज कैडरस टीच द ओटर) बीस गणों से युक्त कार्यकर्ताओं के क्षेत्रीय भाषाओं में मतदाताओं को भाषण से लोकतंत्रात्मक ढंग के राजनैतिक दल (निषाद पार्टी) के पॉलीटिकल कैडर से ज्ञानवर्धक जानकारी से जागृत कर समझदार, होशियार कर संवैधानिक अधिकार, केंद्र और राज्य सरकार के पर्सनल और पब्लिक पावर, सामाजिक-राजनीतिक एवं वोट की शक्ति, समन्वयक(साथ-साथ चलना-चलाना), सहयोगात्मक (सहयोग देना-लेना), भावनात्मक सोच तथा त्यागी, समर्पित, योग्यतम, क्षमतावान, लक्ष्य के प्रति गंभीर, प्रतिभाशील, कर्तव्यनिष्ठ, कर्मठ, लगनशील, संघर्षशील, [प्रचार-प्रसार करने-कराने, समय, पैसा, बुद्धि देने-लेने वाले सोच-विचार के मतदाता और कार्यकर्ताओं की फौज तैयार और तैनात कर संवैधानिक अधिकार दिलाने और प्राचीन भारतीय संस्कार संस्कृत का पूरे देश के जन-जन में स्थापित करना है)
● Nishad Party Caderize cader is caste the voters (निषाद पार्टी कैडराइज कैडरस कास्ट द ओटर) कार्यकर्ताओं को मतदाताओं से राष्ट्र निर्माण व राजनैतिक, सामाजिक, शैक्षिक, आर्थिक, धार्मिक समस्याओं के समाधान के साथ देश में बेलगाम बेरोज़गारी, कमरतोड़ महंगाई, टूटता रुपया, वित्तीय संकट, बढ़ता व्यापार घाटा, देश छोड़ कर जाते निवेशक, बढ़ता काला धन, प्रति व्यक्ति आय में कमी, अन्यत्र बहुत से समाजिक मुद्दे के सभी समस्याओं के एकमुश्त समाधान हेतु सही पार्टी, सही व्यक्ति के लिए मतदान करवाना एकमात्र उद्देश्य है।
जरूरी सूचना :
15 अगस्त 1947 को देश के आजाद होने के बाद भी 193 ऐसी जातियां थी जिनको 5 साल 16 दिन बाद 31 अगस्त 1952 को आजादी मिली थी। इसी दिन विमुक्त दिवस आयोजित समारोह 31 अगस्त 2022, बुद्धवार, लखनऊ में निर्बल इण्डियन शोषित हमारा आम दल निषाद पार्टी आप सभी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन है। निषाद पार्टी कार्यालय लखनऊ मे होने वाली मिटींग मे उन सभी सहयोगात्मक सोच के सभी साथियों, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा, अन्य सभी सदस्यों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को आना अनिवार्य है जो पार्टी की विचारधारा व उद्देश्य के प्रति समर्पित हैं |
आप सभी के सुझाव एवं सहयोग के लिए कल सुबह 6:30 लखनऊ एअर पोर्ट पहुंचेंगे आपका सभी का लिडर और टीचर पोलिटिकल गॉडफादर आफ फिशरमैन के उपाधि से सुशोभित निषाद पार्टी का राष्ट्रीयअध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री डा.संजय कुमार निषाद
संपर्क सूत्र 8840499545