सुधर जाओ नहीं तो सत्ता में आने के बाद सुधार देंगे- इंजी. सरवन निषाद

बलिया : जनपद बलिया में 23.05.2021 को ग्राम सभा महाराजपुर मे अक्षय निषाद पुत्र केदार को यादव समाज के दबंग व्यक्तियों द्वारा लाठी से मार कर हत्या करके संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर टांग दिया गया . निषाद पार्टी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामना मा. डॉ संजय कुमार निषाद जी प्रदेश प्रभारी इंजीनियर सरवन कुमार निषाद जी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल निषाद पार्टी के जिला के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों को भेजकर सहतवार थानाध्यक्ष से मिलकर तत्काल निष्पक्ष जांच करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के संबंध में मांग किया । प्रतिनिधि मंडल में निषाद पार्टी जिला अध्यक्ष राधेश्याम निषाद, सुरेंद्र निषाद एडवोकेट, श्री संजय निषाद पूर्व प्रधान श्रीपुर, चंद्रमा कश्यप जिला महासचिव, दिलीप साहनी, योगेंद्र सहानी, चिंता हरण साहनी पूर्व प्रत्याशी जिला पंचायत, ऋषि साहनी अन्य पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे.
जय निषाद राज
निषाद पार्टी जिंदाबाद
महामना मा डॉक्टर संजय कुमार निषाद जिंदाबाद