समाचार
गरीबो के सम्मान में निषाद पार्टी मैदान में

जनपद गोण्डा : आज 4 अप्रैल हाल ही में शोहन लाल निषाद का घर आग लगने की वजह से पुरी रह राख हो गया था । लाकडाउन की वजह आर्थिक स्थिति ख़राब होने पर प्रकृति द्वारा एक और आपदा हो जाने पर नकही ग्राम पंचायत भरथा इटाहिया थाना कौडिया बाजार तहसील जिला गोण्डा में महामना मा डा संजय निषाद जी के निर्देशानुसार निषाद पार्टी के पदाधिकारी मददत करते हुए । विधानसभा अध्यक्ष राजु निषाद , महासचिव ओमप्रकाश निषाद जी राशन लेकर उनके घर मिल कर सहयोग किया गया निषाद पार्टी हमेसा आपके साथ खडी है