नेहा निषाद के हत्या का पुलिस ने किया पर्दाफ़ाश , आरोपी गये जेल

जौनपुर : कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव में किशोरी का संदिग्ध परिस्थिति में शव पाए जाने के मामले का पुलिस ने पर्दाफ़ाश किया । पुलिस का दावा है की किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म नहीं हुआ था उसकी हत्या उसके प्रेमी ने शादी के लिए दबाव डालने पर की थी गिरफ्तार आरोपी का पुलिस ने गुरुवार को चालान कर दिया कोतवाल बिंदु कुमार ने बताया कि मृतक किशोरी के पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज विवेचना शुरू कर दी गई तहरीर में दिए गए मोबाइल फोन नंबरों को जब सर्विलांस पर लगाया गया तो विनय पाठक निवासी देवकली का नंबर प्रकाश में आया । वह अक्सर किशोरी से उनके मोबाइल फोन पर कॉल कर बात करता था । साक्ष्य संकलन के बाद विनय पाठक को गुरुवार की तड़के के थानागद्दी से वाराणसी जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार कर लिया गया पूछताछ में विनय ने कबूल किया कि उसका करीब डेढ़ साल से किशोरी के प्रेम प्रसंग चल रहा था । किशोरी उस पर शादी करने का दबाव बना रहे थे वह ब्राह्मण बिरादरी का होने के नाते शादी नहीं करना चाह रहा था इस बारे में एक बार पंचायत भी हो चुकी थी । बावजूद उसके प्रेमिका उस पर बार-बार शादी करने के लिए दबाव बना रहे थे जिससे वह तनावग्रस्त हो गया था । आखिरकार उससे छुटकारा पाने के लिए उसने उसे रास्ते से हटाने की योजना बना डाली । प्लान के मुताबिक व गुरु शुक्रवार की रात में उसके घर गया और उसे बुलाकर पास की झाड़ी में ले गया किशोरी ने कहा कि यदि तुम कुछ भी करोगे तो मैं शोर मचा दूंगी इसी पर उसने गमछे से गला दबा दिया जिससे उसकी मौत हो गई इसके बाद वह तो वही छोड़कर घर आकर सो गया मामला उजागर होने के बाद वह इधर-उधर रहने लगा कोतवाल ने बताया कि हत्या से 1 दिन पूर्व भी मोबाइल पर ही विनय पाठक का किशोरी व उसके स्वजनों से विवाद हुआ था पुलिस ने हत्यारोपी का चालान कर दिया
nice post