समाचार
समाज पर अब पऊवा का नही पार्टी का लेबल लगेगा :- डा. संजय निषाद।

खबरें : फतेहपुर । आज जो लोग निषादों को आरक्षण नहीं देना चाह रहे हैं, वह लोग यह बात भूल गए हैं कि देश की आजादी में निषादों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। आजादी मिलने के बाद किसी भी सरकार ने निषादों के विकास पर ध्यान नहीं दिया सिर्फ उनके वोट का इस्तेमाल किया। लेकिन अब आज का निषाद समुदाय डॉक्टर संजय निषाद की अगुवाई में अपने कर्तव्यों के प्रति सचेत हो रहा है ,जागरूक हो रहा है। निषाद पार्टी के प्रति मछुआ समुदाय की जागरूकता इंगित करती है कि 2022 के चुनाव में निषाद पार्टी सत्ता में आएगी और निषादों के विकास के लिए हर संभव कार्य करेगी।
